मलावी के उप-राष्ट्रपति का विमान लापता
10 जून को, अफ्रीकी देश मलावी के राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा एक सैन्य विमान लापता हो गया है। विमान में कुल 9 लोग सवार थे।
बयान में कहा गया कि लापता विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:17 बजे राजधानी लिलोंग्वे से उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान रडार से गायब हो गया और विमानन विभाग से संपर्क टूट गया।
मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने संबंधित विभागों को तुरंत खोज और बचाव शुरू करने और विमान का पता लगाने का आदेश दिया है।
बता दें कि चिलिमा ने उस दिन मलावी के पूर्व न्याय मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने की योजना बनाई थी।
(आलिया)