2024 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला पेइचिंग में आयोजित होगा
2024-08-21 19:40:50
2024 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला मध्य सितंबर में पेइचिंग में आयोजित होगा। कार्य व्यवस्था के अनुसार मीडिया पंजीकरण प्रणाली 21 अगस्त से 29 अगस्त तक मीडिया पत्रकारों के लिए खुली रहेगी।
मीडिया रिपोर्टर मेले की आधिकारिक वेबसाइट (www.ciftis.org) पर लॉग इन कर सकते हैं और "प्रदर्शनी और सम्मेलन-मीडिया पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करके लॉग इन और पंजीकरण कर सकते हैं।
साक्षात्कार प्रमाणपत्र एकत्र करने का समय और तरीका उचित समय पर 2024 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले की आधिकारिक वेबसाइट के समाचार केंद्र अनुभाग में घोषित किया जाएगा।
चंद्रिमा