चीनी भाषा के प्रसार की हरसंभव कोशिश कर रहा है पाकिस्तान:शहबाज़ शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने 20 अप्रैल को बताया कि पाकिस्तान में चीनी भाषा सीखने वाले लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है ।पाकिस्तान चीनी भाषा के प्रसार की हरसंभव कोशिश कर रहा है ।
शहबाज़ शरीफ ने उस दिन 15वें यूएन चीनी दिवस के आगमन के मौके पर भाषण दिया ।उन्होंने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण से पाकिस्तान और चीन के आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों का तेज़ विकास हो रहा है ।पाकिस्तान सार्वजनिक और निजी स्तर पर चीनी भाषा व साहित्य लोकप्रिय बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है ताकि दोनों देशों की जनता के संबंधों का और स्थिर विकास हो ।
सूत्रों के अनुसार अब पाकिस्तान में पाँच कंफ्यूश्यस कॉलेज और दो कंफ्यूश्यस क्लासरूम स्थापित हुए हैं ।
(वेइतुंग)