वांग यी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ रणनीतिक संवाद किया
27 से 28 अगस्त तक सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक कार्य समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने पेइचिंग में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ नये दौर का रणनीतिक संवाद किया और ईमानदार, व्यावहारिक व रचनात्मक विचार विमर्श किया।
वांग यी ने कहा कि चीन अमेरिका सम्बंध उतार चढ़ाव से गुजरे हैं। उनके अनुभव व सबक से सीखना बेहतर भविष्य रचने और दो बड़े देशों के सही अस्तित्व का रास्ता निकालने के लिए मददगार हैं।
वांग यी ने कहा कि सबसे पहले चीन-अमेरिका सम्बंधों का सही दिशा में कायम रहने की कुंजी दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों का मार्गदर्शन है। दूसरा, चीन और अमेरिका का मुठभेड़ व मुकाबले से बचने की कुंजी तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करना है। तीसरा, चीन और अमेरिका के सुचारू आदान-प्रदान की कुंजी समानतापूर्ण बर्ताव करना है। चौथा, चीन और अमेरिका के सम्बंधों के दूरगामी व स्थिर विकास की कुंजी जन-इच्छा का आधार मज़बूत करना है। पांचवां, चीन और अमेरिका का शांतिपूर्ण सहअस्तित्व पूरा करने की कुंजी सही पहचान करना है।
वार्ता में वांग यी ने बल दिया कि थाईवान चीन का है और चीन एकीकरण को निश्चय ही पूरा करेगा। कथित थाईवानी स्वतंत्रता थाईवानी जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता का सबसे बड़ा खतरा है। अमेरिका को कथित थाईवानी स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करने के वादे को ठोस रूप से लागू करना चाहिए।
सुलिवन ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच मतभेद और स्पर्द्धा होने के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग की जरूरत है। अमेरिका एक-दूसरे से समानतापूर्वक बर्ताव करने पर सहमत है। प्रतिस्पर्द्धा स्वस्थ व न्यायपूर्ण होना चाहिए। अमेरिका चीन से अलग नहीं होना चाहता। अमेरिका एक चीन नीति पर कायम रहता है और कथित थाईवानी स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता।
दोनों पक्षों ने यूक्रेन, मध्य पूर्व और कोरियाई प्रायद्वीप आदि मुद्दों पर रायों का आदान-प्रदान किया और फिलहाल दोनों राष्ट्राध्यक्षों के नये दौर के संवाद पर विचार किया।
(वेइतुंग)