भारी बारिश से पाकिस्तान में 1 हज़ार से अधिक लोगों की मौत

2022-08-29 18:46:41

पाक राष्ट्रीय आपदा प्रबंध ब्यूरो से 29 अगस्त को मिली खबर के अनुसार मध्य जून से भारी बारिश के कारण हुई विभिन्न आपदाओं से पाकिस्तान में 3 करोड़ 30 लाख 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। जिनमें से 1,061 लोगों की मौत हुई, जबकि अन्य 1,575 लोग घायल हुए हैं।

पाक राष्ट्रीय आपदा प्रबंध ब्यूरो द्वारा उसी दिन जारी रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पाकिस्तान के सिंध प्रांत की स्थिति सबसे गंभीर है। 14 जून से इस प्रांत में भारी बारिश से 349 लोगों की मौत हुई, 1,030 लोग घायल हुए हैं, और कुल 1 करोड़ 45 लाख 60 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। दक्षिण-पश्चिम के बलूचिस्तान में 91.8 लाख से अधिक लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, वहीं पंजाब प्रांत में 48.4 लाख से अधिक लोग और उत्तर-पश्चिम के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में 43.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान में अब तक नौ राष्ट्रीय राजमार्ग और चार प्रांतीय रेलवे लाइनें आपदा से टूट चुकी हैं। और 9.9 लाख से अधिक मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 28 तारीख तक, इस साल मानसूनी बारिश के मौसम के दौरान, पाकिस्तान में राष्ट्रीय वर्षा का स्तर 30 साल के औसत से 2.9 गुना ज्यादा है, गंभीर रूप से प्रभावित सिंध प्रांत में 5.7 गुना और बलूचिस्तान में 5.1 गुना है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि उत्तरी हिस्से में स्थित डेल बेला बांध जलाशय का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, और जल के भंडारण के लिए कोई जगह नहीं है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम