असम में आयी बाढ़ में कम के कम 30 लोगों की मौत

2022-05-28 16:08:29

भारत के असम प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी  है ।असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 26 मई को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक बाढ़ से कम से कम 30 लोग मारे गये हैं और 5 लाख 60 हजार लोग प्रभावित हुए हैं ।

 

विज्ञप्ति में कहा गया कि बाढ़ से असम के 12 जिले प्रभावित हुए हैं ।कुल 956 गांव जलमग्न हो गये। लगभग 50 हजार हेक्टेयर खेती योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है ।स्थानीय सरकार ने 365 राहत केंद्र स्थापित किये हैं और 60 हजार से अधिक लोग स्थानांतरित किये हैं ।

 

इधर के कुछ दिनों में असम में भारी वर्षा से बाढ़ और भूस्खलन आदि घटनाएं हुईं। मार्ग ,पुल और अन्य बुनियादी ढांचे भी बर्बाद हुए हैं।

 

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम