भारतीय सेना ने नागालैंड में गलती से नागरिकों पर हमला किया

2021-12-06 17:45:42

भारतीय सेना ने नागालैंड में गलती से नागरिकों पर हमला किया_fororder_VCG111360458888

उत्तर पूर्वी भारत के नागालैंड में सेना ने गलती से नागरिकों पर हमला किया । इसमें 14 नागिरकों की मौत हो गयी। भारतीय मीडिया ने 5 दिसंबर को इस बात की रिपोर्ट की।

भारतीय मीडिया के अनुसार 4 दिसंबर की रात स्थानीय कोयला खनिक घर जा रहे थे। जब वे नागालैंड के ओटिन गांव के पास पहुंचे, तो उन्हें भारतीय सैनिकों द्वारा गोलियां मार दी गयीं। इसके कारण 12 नागरिकों की मौत हो गई। सैन्य सूत्रों के हवाले से भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट की कि इसके पहले स्थानीय सैनिकों को विद्रोहियों के घटना वाली जगह पर भारतीय सेना पर हमला करने की योजना के बारे में खबर मिली थी। पिछले एक सप्ताह से स्थानीय सैनिक यहां घात लगाए थे। लेकिन उन्होंने गलती से कोयला खनिकों पर गोलियां चला दी।

हमले के बाद स्थानीय नागरिकों और भारतीय सेना के बीच खूब संघर्ष हुआ। इसमें दो सैन्य वाहन जला दिए गए और एक सैनिक की चोट लगने से मौत हो गई।   नागालैंड के गृह मंत्रालय ने 5 दिसंबर को इस बात की पुष्टि की कि अब तक मरने वालों की कुल संख्या 14 पहुंच चुकी है।

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस हमले की गहन जांच करने के लिये वे एक उच्च स्तरीय जांच टीम भेजेंगे। भारतीय सेना ने 5 दिसंबर को बयान जारी कर कहा कि अब घटनास्थल की स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। साथ ही इस बार की घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम