पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की सुरक्षा परिषद ने
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 6 मार्च को इस बारे में विज्ञप्ति जारी की।
इस मीडिया वक्तव्य के अनुसार किसी भी रूप में आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति आतंकी गतिविधियों से उत्पन्न खतरे को रोकने के लिए सभी देशों को सभी प्रयास करना चाहिए। साथ ही सभी देशों को आतंकी गतिविधियों के अपराधियों, आयोजकों, वित्तदाताओं और समर्थकों को न्याय के दायरे में लाना चाहिए।
इस वक्तव्य में दुनिया भर सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के संबंधित संकल्पों के तहत दायित्वों के अनुसार पाक सरकार और संबंधित पक्षों के साथ सक्रिय सहयोग करने की अपील की गयी है। वक्तव्य में सुरक्षा परिषद ने इस बार के हमले में मारे गए पाक लोगों के परिवारों और पाक सरकार को अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना की भी व्यक्ति की है।
गौरतलब है कि 4 मार्च को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के एक मस्जिद में बम हमला हुआ। अब तक इसमें मारे गए लोगों की संख्या 63 हो गई है, जबकि लगभग 200 घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चरमपंथी समूह "इस्लामिक स्टेट खुरासान" ने इस बार के हमले की जिम्मेदारी ली है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 4 मार्च को बयान जारी कर इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
(हैया)