नेपाली पर्यटन आयोग : अप्रैल से नेपाल में सोलो ट्रेकिंग के लिए गाइड हायर करने की जरूरत

2023-03-04 19:48:48

1 अप्रैल से नेपाल में विदेशी सोलो ट्रेकर्स यानी एकल लंबी पैदल यात्रा करने वालों को एक गाइड किराए पर लेना होगा। नेपाली पर्यटन आयोग के अधिकारी ने 3 मार्च को इस बात की घोषणा की।

नेपाली पर्यटन आयोग ने 2 मार्च को उपरोक्त निर्णय लिया। इस आयोग के प्रवक्ता मणि राज रामिचियन ने कहा कि हर साल नेपाली पर्यटन आयोग को सोलो ट्रेकर्स की 40 से 50 तक लापता रिपोर्टें मिलती हैं। यह दुनिया के अन्य देशों को इस धारणा के साथ छोड़ देता है कि "नेपाल में पर्यटन सुरक्षित नहीं है"। गाइड किराए पर लेना अनिवार्य करने वाले नए नियम न केवल एकल ट्रेकर्स के लिए सुरक्षा प्रदान करेंगे, बल्कि नेपालियों के लिए अधिक रोजगार सृजित होंगे।

मणि राज रामिचियन ने कहा कि वर्ष 2019 में, महामारी के प्रकोप से पहले, 46 हजार से अधिक विदेशी सोलो ट्रेकर्स ने नेपाली पर्यटन आयोग से ट्रेकिंग परमिट प्राप्त किए थे। नेपाली पर्यटन आयोग के अनुसार, वर्ष 2022 में नेपाली ऐसे विदेशी ट्रेकर्स की कुल संख्या लगभग 19 हजार थी।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम