31वीं एपेक आर्थिक नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए लीमा के लिए रवाना हुए शी चिनफिंग

2024-11-13 11:36:01

पेरू गणराज्य की राष्ट्रपति दीना बोरूआर्ट के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 31वीं एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) आर्थिक नेताओं की बैठक में भाग लेने और पेरू की राजकीय यात्रा करने के लिए 13 नवंबर की सुबह लीमा के लिए रवाना हुए।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य थ्साए छी, चीनी विदेशी मंत्री वांग यी आदि भी राष्ट्रपति शी के साथ लीमा गए।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम