चीनी कंपनी द्वारा निर्मित बांग्लादेश का पद्मा पुल यातायात के लिए खुला

2022-06-27 10:08:29

चीनी कंपनी द्वारा निर्मित बांग्लादेश के पद्मा पुल का उद्घाटन समारोह 25 जून को आयोजित हुआ । बांग्लादेश  की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इसमें भाग लिया ।

 

उद्घाटन समारोह के मौक़े पर प्रधानमंत्री हसीना ने भाषण देते हुए कहा कि इस पुल के शुरू होने के बाद वह राजधानी ढाका और देश के दक्षिण में 21 ज़िलों को रोड और रेल से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ेगा ।

 

अनुमान है कि पद्मा पुल हर साल बांग्लादेश की जीडीपी वृद्धि में 1.23 प्रतिशत का योगदान देगा और गरीबी दर में 0.84 प्रतिशत कमी का योगदान देगा ।

 

उन्होंने बताया कि इस पुल के आसपास नये आर्थिक जोन और हाई टेक पार्क स्थापित किये जाएंगे ।

 

उन्होंने कहा कि पद्मा पुल एशियाई हाईवे नेटवर्क का एक अहम भाग होगा ,जो क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा भी देगा ।

 

पद्मा पुल ढाका के दक्षिण पश्चिम में 40 किलोमीटर दूर है ।उसकी कुल लंबाई 9.8 किलोमीटर है ।चाइना रेलवे मेजर ब्रिज इंजीनियरिंग ग्रुप कोर्पोरेशन लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम