चीन ने ल्याओनिंग प्रांत के लिए राष्ट्रीय चार स्तरीय आपदा राहत आपात प्रतिक्रिया शुरू की

2024-08-21 20:03:42

21 अगस्त को, चीन के राष्ट्रीय आपदा रोकथाम, न्यूनीकरण और राहत आयोग ने ल्याओनिंग प्रांत में गंभीर बारिश और बाढ़ के प्रति राष्ट्रीय चार स्तरीय आपदा राहत आपात प्रतिक्रिया शुरू की। उन्होंने आपदा की विशिष्ट स्थिति का निरीक्षण करने के लिये इन कार्य समूहों को आपदा क्षेत्रों में भेजा, जो आपदा प्रभावित लोगों के लिए जीविका सुरक्षा आदि आपदा राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय सरकार का मार्गदर्शन और सहायता करते हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम