तमिलनाडु में आतिशबाजी कारखाने में विस्फोट से 9 लोगों की मौत
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 9 मई को एक आतिशबाजी कारखाने में जबरदस्त विस्फोट हुआ,जिससे कम से कम 9 लोग मारे गये और दस से अधिक लोग घायल हुए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार विस्फोट विरुद्धनगर डिस्ट्रिक्ट के सिवकासी क्षेत्र के पास हुआ,जो चेन्नई के दक्षिण पश्चिम में 540 किलोमीटर दूर है।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक इस कारखाने में काम करते थे,जिनमें पाँच महिलाएं शामिल हैं। विस्फोट रासायनिक पदार्थ के भंडारण रूम में हुआ। अभी तक विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस की आशंका है कि रासायनिक पदार्थ के निपटारे में घर्षण से विस्फोट पैदा हुआ।
ध्यान रहे भारत में अक्सर आतिशबाजी कारखाने व दुकान में विस्फोट होता है,क्योंकि उनके मालिक सुरक्षा नियमों की उपेक्षा करते हैं।
(वेइतुंग)