चीन ने एक रॉकेट से पांच उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया
2024-09-25 14:27:13
25 सितंबर को 7 बजकर 33 मिनट पर, लिच्येन-1 वाई4 वाणिज्यिक प्रक्षेपण रॉकेट (Lijian-1 Y4 commercial launch vehicle) को चीन के चियूछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया गया, जिसने जोंगके-01 उपग्रह, जोंगके-02 उपग्रह, चिलिन-1 एसएआर01ए उपग्रह, युनयाओ-1-21 उपग्रह और युनयाओ-1-22 उपग्रह सहित पांच उपग्रहों को पूर्व निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रवेश करवाया। यह उड़ान परीक्षण मिशन पूरी तरह सफल रहा।
यह लिच्येन-1 वाहक रॉकेट की चौथी उड़ान है।
(हैया)