23 अप्रैल को अफगान अंतरिम सरकारी शरणार्थी मामलों के विभाग ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 1500 लोगों को चीन सरकार द्वारा प्रदान की गई खाद्य सामग्री वितरित की। यह अफगानिस्तान को चीन की ओर से मुहैया कराया गया मानवीय सहायता का पांचवां बैच है, जो इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान पहुंचा।
अफगान अंतरिम सरकार के शरणार्थी मामलों के विभाग के प्रवक्ता अब्दुल मुतालिब हक्कानी ने शिनहुआ न्यूज़ एजेंसी को बताया कि इस बार की सहायता से वितरण स्थल पर मौजूद हर नागरिक को 50 किग्रा. चावल मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान मुश्किलों का सामना कर रहा है। अफ़ग़ानिस्तान को सहायता प्रदान करने के लिए अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार चीन सरकार की आभारी है।
अफगान अंतरिम सरकारी शरणार्थी मामलों के विभाग के कार्यवाहक मंत्री खलील हक्कानी ने इस अवसर पर कहा कि चीन द्वारा भेजी गयी यह खाद्य सामग्री अफगानिस्तान के हर प्रांत में वितरित की जाएगी।
काबुल में 35 वर्षीय नागरिक फरीद अहमद ने शिनहुआ न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि उनके परिवार में 10 लोग हैं और उनका जीवन बहुत मुश्किलों से गुजर रहा है। वे चीन की सहायता के लिए बहुत आभारी हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों अफगानिस्तान गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है। पिछले सितंबर में चीन सरकार ने अफगानिस्तान को 20 करोड़ युआन मूल्य की खाद्य सामग्री, सर्दियों की आपूर्ति, टीके, दवाएं आदि आपातकालीन सामग्री प्रदान करने की घोषणा की। इसके तहत अब तक अफगानिस्तान को 6,220 टन खाद्य सहायता दी जा चुकी है।
(हैया)