भारत में एक दिन में कोरोना के नये मामलों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची
2022-01-12 17:05:08
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की सुबह बताया कि मंगलवार को देश भर में कोरोना के 1,94,720 नये मामले सामने आए है। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गयी है ।
यह लगातार चौथा दिन था जब एक दिन के मामलों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक दर्ज हुई है।
इसके अलावा मंगलवार की सुबह से 442 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया ।इस महामारी में संक्रमितों की संख्या 4,84,655 हो गयी है ।
अब तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 है ।(वेइतुंग)