चीनी और अमेरिकी सेनाओं के अधिकारियों के बीच वीडियो वार्ता
2024-09-10 17:45:46
सैन फ्रांसिस्को में चीन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों की बैठक में बनी सहमति के अनुसार, 10 सितंबर की सुबह, चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड के कमांडर वू यानान ने अमेरिकी सेना के इंडो-पैसिफिक मुख्यालय के कमांडर एडमिरल सैमुअल पापारो के साथ वीडियो वार्ता की। दोनों पक्षों ने आम चिंता वाले मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया।
(हैया)