सउदी अरब में हज यात्रा के दौरान ट्यूनिशिया के 35 नागरिकों की मौत
2024-06-19 10:21:39
ट्यूनिशियाई विदेश मंत्रालय ने 18 जून को बयान जारी कर कहा कि सउदी अरब में हज यात्रा को दौरान ट्यूनिशिया के 35 नागरिकों की मौत हो गयी है।
बयान में कहा गया कि इस साल हज यात्रा के दौरान मक्का में तापमान में तेज बढ़ोतरी हुई, जहां बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के तीर्थयात्री तेज धूप में पैदल तीर्थस्थान जाते हैं।
सउदी अरब के संबंधित विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक है। सउदी अरब ने इस से पहले अलर्ट जारी कर कहा था कि इस साल तीर्थयात्रा के दौरान तापमान 48 डिग्री से अधिक हो सकता है।
(वेइतुंग)