काबुल के एक होटल में बम विस्फोट हुआ

2022-12-13 14:07:56

12 दिसंबर के दोपहर बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में बम विस्फोट हुआ। इसमें तीन हमलावरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो विदेशी नागरिक घायल हुए हैं।

उसी दिन अफगान अंतरिम सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा कि 3 हमलावरों को मार गिराया गया है और होटल में सभी मेहमानों को बचा लिया गया है। लेकिन 2 विदेशी नागरिक होटल के फर्श से गिरकर घायल हो गए हैं।

काबुल में एक आपातकालीन केंद्र के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और 18 लोग घायल हो गए हैं।

वर्तमान में किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बताया जाता है कि पिछले 2 महीनों में अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में कई विस्फोट हुए। चरमपंथी संगठन "इस्लामिक स्टेट" ने स्कूलों, मस्जिदों और बसों को निशाना बनाकर कई हमले करने का दावा किया है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम