शी चिनफिंग ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पेइचिंग से कज़ान के लिए रवाना

2024-10-22 14:44:59

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 22 अक्टूबर की सुबह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक विशेष विमान से कज़ान के लिए रवाना हुए।

शी चिनफिंग की यात्रा में उनके साथ सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के जनरल कार्यालय के निदेशक त्से छी, सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी शामिल हैं।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम