फिलीपींस के जहाज चीनी समुद्री क्षेत्र में एकत्र हुए: चीन तटरक्षक बल

2024-08-05 11:08:11

चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता कान यू ने कहा कि 3 अगस्त से फिलीपींस मत्स्य पालन और जलीय संसाधन ब्यूरो की गश्ती नौकाएं और कई मछली पकड़ने वाली नौकाएं चीन के सबीना शोल पर अवैध रूप से ठहरने वाले फिलीपीनी तटरक्षक जहाज 9701 के पास के पानी में एकत्र हुई हैं। चीनी तटरक्षक बल कानून के अनुसार पूरी प्रक्रिया की निगरानी और प्रभावी नियंत्रण करेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन के पास सबीना शोल और उसके आस-पास के जल सहित नानशा द्वीपों पर निर्विवाद संप्रभुता है। इस क्षेत्र में फिलीपींस द्वारा जहाज को रोके जाने से चीन की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और समुद्री अधिकारों और हितों का उल्लंघन हुआ, “दक्षिण चीन सागर से संबंधित विभिन्न पक्षों का कार्यवाही घोषणा पत्र”का उल्लंघन हुआ और दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा। चीनी तटरक्षक बल अपने अधिकार क्षेत्र के तहत जल में कानून लागू करेगा और अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और समुद्री अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम