पाकिस्तान : नीलम झेलम जल विद्युत स्टेशन का हस्तांतरण समारोह

2021-12-22 10:20:01

चीनी कंपनी द्वारा निर्मित पाकिस्तान के नीलम झेलम जल विद्युत स्टेशन का हस्तांतरण समारोह 21 दिसंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित किया गया।

नीलम झेलम जल विद्युत स्टेशन पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में स्थित है। चीनी कचोपा ग्रुप और चीनी मशीनरी और उपकरण आयात व निर्यात निगम से गठित गठबंधन ने इस परियोजना का निर्माण किया। निर्माण कार्य आधिकारिक तौर पर 2008 की जनवरी में शुरू हुआ।

बताया गया है कि इस परियोजना की कुल संस्थापित क्षमता 969,000 किलोवाट है, और पहली इकाई ने 2018 के अप्रैल में बिजली उत्पादन शुरू किया। मार्च 2019 में, परियोजना की चार इकाइयों ने सफलतापूर्वक पूर्ण-भार बिजली उत्पादन शुरू किया। इस वर्ष की पहली छमाही तक, इस स्टेशन ने कुल 13.3 अरब किलोवाट-घंटे बिजली का उत्पादन किया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम