चीन ने केंद्रीय प्राकृतिक आपदा राहत कोष से 11.5 करोड़ युआन का पूर्व-आवंटन किया
19 अगस्त को चीनी वित्त मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार अगस्त से चीन के मध्य और पूर्वी भीतरी मंगोलिया, उत्तरपूर्वी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ आई। इसको लेकर चीनी वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भीतरी मंगोलिया, हेलोंगच्यांग, शैनशी, कानसु और निंगश्या समेत पांच प्रांतों (स्वायत्त प्रदेशों) में आपातकालीन बचाव और आपदा राहत कार्यों का समर्थन करने के लिए केंद्रीय प्राकृतिक आपदा राहत कोष में 11.5 करोड़ युआन पूर्व-आवंटित किये हैं। इस धनराशि का उपयोग मुख्य रूप से खोज और बचाव तथा आपदा-ग्रस्त कर्मियों के स्थानांतरण, खतरे को खत्म करने जैसी आपात प्रतिक्रिया और आपदा नुकसान को कम करने के लिए माध्यमिक आपदा खतरों की जांच के लिए किया जाता है।
चंद्रिमा