चीन की ओर से दूसरे खेप के चावल श्रीलंका को सफलतापूर्वक सौंपे गए
श्रीलंका में चीनी दूतावास और श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने 14 जुलाई को श्रीलंका को दी जाने वाली चीन की आपातकालीन मानवीय भोजन सहायता की दूसरी खेप का हस्तांतरण समारोह आयोजित किया।
इस बार सौंपे गए 1000 टन चावल सहित चीन योजना के अनुसार श्रीलंका को कुल 10 हजार टन चावल की सहायता देगा, जिसका उपयोग श्रीलंका की छात्र भोजन परियोजना का समर्थन करने में किया जाएगा। अनुमान है कि इससे स्थानीय 9 प्रांतों के लगभग 7900 स्कूलों के 11 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।
श्रीलंका में स्थित चीनी राजदूत छी चेनहोंग ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चीन की ओर से सहायता श्रीलंकाई छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। न केवल श्रीलंकाई छात्रों के पास पर्याप्त भोजन हो सकता है, बल्कि उनके माता-पिता, रिश्तेदार और दोस्त भी चीन से गर्मजोशी और प्यार को महसूस कर सकेंगे। हमेशा की तरह चीन सरकार श्रीलंका की कई तरह से मदद करती रही है।
श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय के स्थायी सचिव राणा सिंघे ने कहा कि छात्र भोजन परियोजना श्रीलंकाई छात्रों के सीखने के माहौल को सुधारने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मंदी के कारण, हमें ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्र भोजन परियोजना का समर्थन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इसलिए, चीन सरकार की वर्तमान भोजन सहायता बहुत महत्वपूर्ण है।
बता दें कि इस साल अप्रैल से मई तक चीनी सरकार ने श्रीलंका को कुल 50 करोड़ युआन की आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की, जिनमें दवाओं, ईंधन, चावल समेत तत्काल आवश्यक सामग्री शामिल हैं, ताकि मौजूदा कठिनाइयों से निपटने में मदद मिल सके। यह आर्थिक संकट के फैलने के बाद से श्रीलंका को मिली सबसे बड़ी मुफ्त सहायता है।
(मीनू)