चाइना सर्दन एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान बहाल की

2024-06-02 15:56:45

चाइना सर्दन एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान बहाल की

चाइना सर्दन एयरलाइंस कंपनी ने शनिवार को काठमांडू---क्वांग चो फ्लाइट की बहाली की। उस दिन चाइना सर्दन एयरलाइंस के सीजी6067 फ्लाइट क्वांग चो से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंची ,जिसमें 73 यात्री सवार थे।

नेपाली संस्कृति,पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री हित बहादुर तमांग ने काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक स्वागत समारोह में उम्मीद जतायी कि सर्दन एयरलाइंस की फ्लाइट काठमांडू आती-जाती रहेगी। नेपाली सरकार और जनता चीन से आने वाले पर्यटकों और उड़नों का स्वागत करती है।

उस दिन की दोपहर के बाद सर्दन एयरलाइंस की सीजी 6068 फ्लाइट काठमांडू से क्वांग चो रवाना हो गयी,जिसमें 105 यात्री सवार थे।

नेपाल स्थित चीनी दूतावास के काउंसलर श्ये यु ने आशा व्यक्त की कि सर्दन एयरलाइन चीन और नेपाल के बीच आर्थिक,व्यापारिक व पर्यटन सहयोग के लिए सक्रिय योगदान देगी।

बता दें कि कोविड महामारी के कारण चाइना सर्दन एयरलाइंस ने काठमांडू---क्वांग चो उड़ान रद्द की थी।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम