चीनी पदाधिकारी ने नेपाली सरकार और पार्टियों के नेताओं से क्रमशः मुलाकात की

2022-07-14 15:38:26

10 से 13 जुलाई तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंट्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क विभाग के मंत्री ल्यू च्यानछाओ ने सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नेपाल की यात्रा की। इसमें उन्होंने नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, नेपाल की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, नेपाली वामपंथी नेता व पूर्व प्रधान मंत्री प्रचंड एवं ओली और अन्य पार्टियों के प्रमुख नेताओं से क्रमशः मुलाकात की। 


ल्यू च्यानछाओ ने कहा कि चीन वर्ष 2019 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नेपाल यात्रा में बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, पारंपरिक दोस्ती को लगातार मजबूत करने, राजनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाने और चीन-नेपाल संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ाने के लिए नेपाल की विभिन्न पार्टियों के साथ हर प्रयास करने को तैयार है।


नेपाली पक्ष ने कहा कि नेपाल की विभिन्न पार्टी चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने में अत्यधिक सुसंगत हैं। नेपाल एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ पालन करता है और किसी भी बाहरी ताकतों को चीन-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए नेपाल की भूमि का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है।

रेडियो प्रोग्राम