भारतीय अस्पाइन स्कीयर आरिफ़ खान पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र एथलीट हैं। 1 फ़रवरी को वे पेइचिंग पहुंचे। वे स्की जायंट स्लैलम और स्लैलम दो इवेंटों में भाग लेंगे। यह पहली बार है कि भारतीय एथलीट शीतकालीन ओलंपिक की दो इवेंटों में भाग लेंगे।
आरिफ़ खान के अनुसार उन्होंने वर्ष 1994 से बर्फ़ खेल खेलना शुरू किया। क्योंकि उनके पिता जी ने गत 70 के दशक में बर्फ़ खेलों से संपर्क रखा। वे एक स्की स्टोर का संचालन करते हैं। इस तरह आरिफ़ खान ने स्की करना शुरू किया।
आरिफ़ खान ने कहा कि मेरे परिजन हमेशा मेरा पूरा समर्थन करते हैं। चाहे घर में कितनी भी कमाई क्यों न हो, वे ज़रूर मेरी ट्रेनिंग के लिये खर्च करते हैं। ताकि मैं लगातार ट्रेनिंग कर सकूं, और आइस गेम्स खेल सकूं।
आरिफ़ खान को आशा है कि पेइचिंग में आकर शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी अच्छी तरह से प्रतिस्पर्धा करेंगे, और मैच का मज़ा लेंगे, अपने आप पर ज्यादा दबाव नहीं डालेंगे। और सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में आरिफ़ खान ने चीन के चिलिन प्रांत में आयोजित एशियाई जूनियर अल्पाइन स्की चैंपियनशिप में भाग लिया था। 17 साल के बाद वे फिर एक बार चीन आए हैं, उन्हें इस पर बहुत खुशी हो रही है। उनके अनुसार पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की बुनियादी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। व्यायामशालाएं भी उच्च स्तरीय हैं।
चंद्रिमा