चीनी प्रतिनिधिमंडल 21 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए रवाना होगा
2024-08-20 19:23:50
20 अगस्त की सुबह, 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल की लामबंदी बैठक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई। इस लामबंदी बैठक में, 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल का "चेज़िंग ड्रीम्स इन पेरिस" नामक एक प्रचार वीडियो जारी किया गया।
2024 पेरिस पैरालिंपिक 28 अगस्त से 8 सितंबर तक फ्रांस में आयोजित होंगे। यह 11वीं बार है जब चीन ने ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेलों में भाग लिया है। चीनी पैरालंपिक खेल प्रतिनिधिमंडल 21 अगस्त को दो बैचों में पेरिस के लिए प्रस्थान करेगा।
(हैया)