नेपाली पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई की

2024-05-13 10:36:32

12 मई को, कामी रीता शेरपा नाम के एक प्रसिद्ध नेपाली पर्वतारोही ने 29वीं बार दक्षिणी ढलान से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, और अपना पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

नेपाली पर्यटन ब्यूरो के एवरेस्ट बेस कैंप कार्यालय के एक अधिकारी ने शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी को जानकारी दी कि कामी 12 मई को सुबह 7:25 बजे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे, और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर "इतिहास रचा"।

कामी रीता शेरपा ने पहली बार मई 1994 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी और तब से वह 28 बार इस पर चढ़ चुके हैं। मई 2023 में, उन्होंने केवल एक सप्ताह में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। एक अन्य शेरपा पर्वत गाइड, पसांग दावा शेरपा, 27 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं।

नेपाली पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 मई तक, इस वसंत चढ़ाई के मौसम के दौरान नेपाल द्वारा कुल 414 पर्वतारोहियों को 8,848.86 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति दी गई है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम