भारतीय आईटी प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाएगा जर्मनी

2023-02-28 20:55:04

जर्मन सरकार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी प्रतिभाओं के लिए जर्मन कार्य वीजा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को आसान करने की योजना बना रही है। यह प्रक्रिया जर्मनी में कुशल प्रतिभाओं की कमी को दूर करने में मदद कर सकेगी। जर्मन प्रधानमंत्री ओलाफ स्कोल्ज़ ने 26 फरवरी को यह बात कही।

उसी दिन ओलाफ स्कोल्ज़ ने "भारत की सिलिकॉन वैली" के रूप में जाना जाने वाले दक्षिणी भारत के बैंगलोर शहर की यात्रा की। उन्होंने स्थानीय मीडिया को कहा कि वीजा आवेदन से संबंधित कानूनी ढांचे में सुधार करना और सॉफ्टवेयर विकास आदि आईटी प्रतिभाओं के लिए अधिक आकर्षक बनाना वर्ष 2023 जर्मन सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं में से एक है।

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में जर्मनी में आईटी उद्योग अपेक्षाकृत धीमी गति से विकसित हुआ है और तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी है। जर्मनी की सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और नयी मीडिया संघ के आंकड़ों के मुताबिक, जर्मन आईटी उद्योग में 1.37 लाख रिक्त पद हैं।  

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम