अफगानिस्तान में भारी वर्षा से 33 व्यक्तियों की मौत

2024-04-15 10:08:47

अफगान अधिकारी ने रविवार को बताया कि अफगानिस्तान के कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिन मूसलाधार बारिश हुई ,जिससे कम से कम 33 लोगों की मौत हुई और अन्य  27 लोग घायल हुए ।

अफगान अंतरिम सरकार के आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मुल्लाह जनान सेइक ने मीडिया को बताया कि राजधानी काबुल ,पारवान प्रांत ,उरुजगान प्रांत समेत अनेक इलाकों में भारी बारिश व बर्फबारी हुई । बाढ़ में 600 से अधिक मकान नष्ट हुए ।

अब तक राहत संस्था ने 23 हजार पीड़ित परिवारों को मानवीय राहत प्रदान की है और बचाव व राहत कार्य चल रहा है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम