कूनो नेशनल पार्क में और दो चीता शावकों की मौत

2023-05-26 16:26:32

भारत के मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय पार्क में 25 मई को और दो चीता शावकों की मौत हो गयी। इस तरह इस हफ्ते तीन चीता शावकों की मौत हो चुकी है।

कूनो नेशनल पार्क में "ज्वाला" नाम की मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया। इनमें से एक की मौत 23 मई को हुई। यह मादा चीता भारत के चीता पुन: इंट्रोड्यूस कार्यक्रम के तहत पिछले साल नामीबिया से स्थानांतरित चीतों में से एक है।

तीन दिन में तीन चीता शावकों की मौत का कारण राष्ट्रीय उद्यान में "अत्यधिक मौसम और निर्जलीकरण" को बताया गया। उधर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

चौथे शावक यानी अकेले जीवित शावक को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। वन विभाग के मुख्य संरक्षक जे. एस. चौहान ने मीडिया को बताया कि चौथे शावक का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। वह भी कमजोर, कम वजन और निर्जलीकरण का शिकार हुआ है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम