पाक विदेश मंत्री:कराची विस्फोट में शामिल आतंकियों को पकड़ने की पूरी कोशिश में जुटा पाकिस्तान

2022-04-28 17:10:50

पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने 27 अप्रैल को इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास जाकर कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान की वैन पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के प्रति शोक जताया। इस दौरान उन्होंने चीनी मीडिया के साथ बातचीत करते हुए हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति गहरा शोक जताया और घायलों व मृतकों के परिजनों को संवेदना दी।

 

उन्होंने कहा कि फिलहाल पाक सरकार के संबंधित विभाग इस हमले की जांच और हत्यारों को पकड़ने के लिये घंनिष्ठ सहयोग कर रहे हैं। ताकि हमले में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाया जा सके। चीन-पाकिस्तान संबंधों और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लाभ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।

 

उन्होंने आगे बताया कि पाक सरकार ने पाकिस्तान में चीनी लोगों की सुरक्षा की गारंटी देने के बारे में विशेष कैबिनेट बैठक भी बुलायी। उन्होंने कहा कि पाक सरकार के संबंधित विभागों को कन्फ्यूशियस संस्थान और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की परियोजनाओं में काम करने वाले एवं यात्रा पर आए सभी चीनी दोस्तों की सुरक्षा की गारंटी देने के लिये एक साथ काम करने की ज़रूरत है। (रमेश शर्मा)      

रेडियो प्रोग्राम