तेहरान में हमास के प्रभारी इस्माइल हानियेह की हत्या

2024-07-31 19:26:32

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमले में फ़िलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के पोलित ब्यूरो के प्रभारी इस्माइल हानियेह और एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई।

स्थानीय समयानुसार 31 जुलाई को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संवाददाताओं ने इस बारे में रिपोर्ट की।

जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच परिणाम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

ईरान की फ़ारस समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट की कि स्थानीय समयानुसार 31 जुलाई की सुबह लगभग 2 बजे इस्माइल हानियेह पर हमला किया गया। वे उत्तरी तेहरान में एक पूर्व सैनिक आवास में रह रहे थे और "ऊपर से आई किसी चीज" से उन पर घातक हमला हुआ।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम