दिल्ली पहुंचे नए चीनी राजदूत

2024-05-10 18:55:50

भारत स्थित नए चीनी राजदूत श्यू फेईहोंग ने 10 मई को दिल्ली पहुंचकर अपना कार्यकाल शुरू किया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, इरिट्रिया के राजदूत और भारत स्थित चीनी राजनयिकों ने हवाई अड्डे पर श्यू फेईहोंग और उनकी पत्नी का स्वागत किया।

बताया जाता है कि श्यू फेईहोंग भारत स्थित चीन के 17वें राजदूत हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम