पेइचिंग में पहली महिला आईस हॉकी एशियाई चैंपियनशिप उद्घाटित
पहली महिला आईस हॉकी एशियाई चैंपियनशिप 31 अक्तूबर को पेइचिंग के श्योकांग आईस हॉकी स्टेडियम में उद्घाटित हुई। पहले दौर की प्रतियोगिताओं में चीनी टीम ने कजाकिस्तान की टीम को 5-0 से हराया जबकि जापानी टीम ने 12-0 से दक्षिण कोरियाई टीम को पराजित किया।
कुल चार टीमें इस में भाग ले रही हैं और प्रतियोगिता सिंगल राउंड रोबिन से चलेगी। जापानी टीम अब विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है, जो सबसे शक्तिशाली है। चीनी टीम, दक्षिण कोरियाई टीम और कजाक टीम विश्व में अलग-अलग अलग तौर पर 12वें, 18वें और 23वें स्थान पर है।
पहला मैच जीतने के बाद चीनी टीम की कप्तान यु पाइवेइ ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। युवा खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ गया है। हम आगे के मैच में पूरी कोशिश करती रहेंगी। (वेइतुंग)