विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों ने वसंत त्योहार की खुशियां मनायी

2022-02-02 17:56:02

विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों ने वसंत त्योहार की खुशियां मनायी_fororder_bi-3

चीनी पंचांग के अनुसार नव वर्ष के मौके पर विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों ने रंगारंग तरीके से वसंत त्योहार की खुशियां मनायी।

अमेरिका में स्थित चीनी दूतावास ने ऑनलाइन माध्यम से वसंत त्योहार का सत्कार समारोह आयोजित किया। राजदूत छिनकांग ने कहा कि चीन की पारंपरिक संस्कृति में बाघ साहस, बुद्धि और ताकत का द्योतक है। बाघ वर्ष में हम चीन-अमेरिका संबंधों को स्वस्थ व स्थिर विकास को मजबूत करेंगे, दोनों देशों की जनता व विश्व को लाभ देंगे। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटित होने वाला है। हम सच्चे दिल से विश्व के विभिन्न देशों से आए खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हैं।

भारत स्थित चीनी दूतावास ने वसंत त्योहार पर एक वीडियो बैठक आयोजित की। भारत में स्थित चीनियों, चीनी पूंजी वाले उद्यमों, मीडिया, विद्यार्थियों समेत लगभग 300 लोगों ने इस में भाग लिया। चीनी राजदूत सुन वेईतुंग ने कहा कि आशा है आप लोग चीन-भारत मित्रता के दूत बनेंगे, दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करेंगे, और मानवीय आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।

उनके अलावा ब्रिटेन, फ़्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड आदि देशों में स्थित चीनी दूतावासों ने भी वसंत त्योहार की खुशी मनायीं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम