चीन ने स्थानीय सरकार की ऋण सीमा बढ़ायी

2024-11-09 16:31:15

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की 12वीं बैठक ने 8 नवंबर को स्थानीय सरकार की ऋण सीमा को 60 खरब युवान से बढ़ाकर अधिक कर दिया ताकि वर्तमान छिपी हुई ऋण की जगह ली जाए। इस कदम से स्थानीय सरकारों का ऋण बोझ काफी हद तक हल्का होगा।

माना जा रहा है कि यह कदम स्थानीय सरकार के ऋण खतरे की रोकथाम के लिए लाभदायक है,स्थानीय सरकार के स्थिर वित्तीय संचालन को सुनिश्चित करेगा और गुणवत्ता विकास का समर्थन करेगा।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 के अंत तक चीन में छिपी हुई ऋण की कुल रकम 145 खरब युवान थी।

चीनी वित्त मंत्री लान फोआन ने बताया कि 60 खरब युवान ऋण का प्रयोग तीन साल में किया जाएगा यानी वर्ष 2024-26 हर साल 20 खरब युवान का कोटा होगा।

लान ने बताया कि इस कदम से एक तरफ स्थानीय सरकार को ऋण भुगतान में राहत मिलेगी,दूसरी तरफ स्थानीय सरकार को विकास की प्रेरणा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने नये छिपे हुए ऋण की दृढ़ रोकथाम पर बल दिया।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम