पाकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में पहला स्वर्ण पदक जीता
स्थानीय समयानुसार 8 अगस्त को आयोजित पेरिस ओलंपिक खेलों का पुरुषों का भाला फेंक फाइनल दो दक्षिण एशियाई नायकों के बीच चरम मुकाबला बन गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दो बार 90 मीटर की दूरी पार की, और अंततः 92.97 मीटर के साथ 16 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ कर स्वर्ण पदक जीता ।यह ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में पाकिस्तान का पहला स्वर्ण पदक और साथ ही इस ओलंपिक में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल के लिए पहला पदक भी है।
भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और उनके पाकिस्तानी दोस्त नदीम ने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है और अक्सर स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। दोनों इससे पहले विभिन्न आयोजनों में कई बार मिले थे, जिसमें लगभग सभी में चोपड़ा ने जीत हासिल की थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक में, चोपड़ा ने अपने पहले शॉट पर फाउल किया और नदीम का दूसरा शॉट 92.97 मीटर का चौंकाने वाला थ्रो था, जो नया ओलंपिक रिकॉर्ड है ।
पाकिस्तान ने पहले 10 ओलंपिक पदक जीते थे , जिनमें से आठ पुरुष हॉकी से और एक-एक पुरुष मुक्केबाजी और कुश्ती से आए थे। आखिरी बार पाकिस्तान ने ओलंपिक पदक 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में जीता था, जब पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था।