नेपाल में भूस्खलन से दो बसें पानी में गिरी, 60 से ज्यादा लोग लापता

2024-07-12 18:42:28

 

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) संवाददाता के मुताबिक 12 जुलाई की सुबह, दक्षिणी नेपाल में चितवन क्षेत्र के पास सड़क पर भूस्खलन हुआ, इस दौरान वहां से गुजर रही दो बसें कुइशुली नदी में गिर गईं।

नेपाल के चितवन इलाके में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि 12 जुलाई को वहां भूस्खलन हुआ और दो बसें बह गईं, इसमें 65 यात्रियों का पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि गोताखोरों सहित कई बचाव कर्मचारियों ने घटनास्थल पर खोज व बचाव अभियान शुरू कर दिया है।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम