शी चिनफिंग ने सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माड़ा बायो से मुलाकात की
4 सितंबर की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माड़ा बायो से मुलाकात की, जो चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन में हैं।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच पर चीन और अफ्रीका के लोग संयुक्त रूप से चर्चा करते हैं, निर्माण करते हैं और साझा करते हैं। यह न केवल चीन और अफ्रीका के बीच व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी तंत्र बन गया है, बल्कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए एक बैनर भी बन गया है। विश्वास है कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से, यह शिखर सम्मेलन अफ्रीकी देशों के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने और साझा भविष्य वाले चीन-अफ्रीका समुदाय के निर्माण में नया योगदान देगा। चीन और सिएरा लियोन को एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए। चीन सिएरा लियोन के साथ राज्य शासन में अनुभव का आदान-प्रदान करने, विकास रणनीतियों के जुड़ाव को मजबूत करने और कृषि, बुनियादी ढांचे, संसाधनों और ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए इच्छुक है।
जूलियस माड़ा बायो ने चीन को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने चीन-अफ्रीका सहयोग फ़ोरम के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के पूरी तरह सफल होने की आशा व्यक्त की।
चंद्रिमा