शी चिनफिंग ने कंबोडिया के नरेश शिहामोनी की ताजपोशी की 20वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

2024-10-29 10:21:25

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 29 अक्तूबर को कंबोडिया के नरेश नोरोडोम शिहामोनी को सिंहासन पर बैठने की 20वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमारे समान मार्गदर्शन में चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाला समुदाय उच्च गुणवत्ता ,उच्च स्तर और उच्च मापदंड के नये युग में दाखिल हुआ है ,जिसने दोनों देशों की जनता को ठोस लाभ  पहुंचाया है ।

उन्होंने बल देकर कहा कि चीन और कंबोडिया के बीच मजबूत दोस्ती कायम है ।मैं द्विपक्षीय संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और कंबोडिया के शाही परिवार के साथ परंपरागत दोस्ती बहुत मूल्यवान समझता हूं ।मैं नरेश सिहामुनी के साथ समान कोशिश कर द्विपक्षीय संबंधों के रणनीतिक मार्गदर्शन को मजबूत कर चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए उत्सुक हूं ।(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम