जी20 ने "भूख और गरीबी के खिलाफ़ वैश्विक गठबंधन" स्थापित करने की घोषणा की

2024-11-19 19:42:44

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने 18 नवंबर को रियो डी जनेरियो में घोषणा की कि जी20 ने "भूख और गरीबी से लड़ने के लिए वैश्विक गठबंधन" का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया है।

राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उस दिन आयोजित जी20 के 19वें शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में इसकी घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भूख और गरीबी से लड़ना आज की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस गठबंधन की स्थापना एक और अधिक समृद्ध समुदाय व शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए एक आवश्यक शर्त है, जो संयुक्त राष्ट्र के 2030 सतत् विकास लक्ष्यों के अनुरूप है और विभिन्न देशों में भूख व गरीबी आदि विषयों पर चर्चा करने, नीतियां बनाने और धन जुटाने के लिये मददगार है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में दुनिया भर में लगभग 73.3 करोड़ लोगों को भूख का सामना करना पड़ा।

बता दें कि जी20 का 19वां शिखर सम्मेलन 18 और 19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित किया गया।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम