अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेन के लिए 2 अरब डॉलर की सैन्य फंडिंग की घोषणा की

2024-05-17 11:07:58

15 मई को, यूक्रेनी समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स-यूक्रेन’ ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेनी राजधानी कीव की यात्रा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि अमेरिका "विदेशी सैन्य वित्तपोषण" के माध्यम से यूक्रेन को 2 अरब डॉलर देगा।

यह सैन्य फंडिंग यूक्रेन को हथियारों और उपकरणों की आपूर्ति करेगी और रक्षा उपकरणों के निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए यूक्रेन के रक्षा उद्योग में निवेश करेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैन्य फंडिंग मुख्य रूप से लगभग 61 अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य और आर्थिक सहायता से आती है, जिसे अमेरिका ने पिछले महीने यूक्रेन को देने पर सहमति जतायी थी। इस सैन्य वित्त पोषण का प्राथमिक स्रोत "विदेशी सैन्य वित्तपोषण" है, जिसकी पहले किसी भी देश को घोषणा नहीं की गई थी।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम