भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

2022-07-29 11:29:05

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 स्थानीय समयानुसार 28 जुलाई की रात को राजस्‍थान के बाड़मेर में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने 28 जुलाई को अपने बयान में इसकी पुष्टि की।

वायुसेना की ओर से जारी अधिकारिक सूचना के अनुसार हादसा 28 जुलाई की रात को लगभग 9 बजे हुआ। उस समय हादसे का शिकार मिग-21 विमान अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार हादसे के बाद कई विमान के कई टुकड़े आग के गोलों की तरह बिखरे नजर आए। 

भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में हादसे में दो मृतकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की। इसके अलावा इस दुर्घटना की जांच करने का आदेश भी दिया गया है।

 (रमेश शर्मा) 

रेडियो प्रोग्राम