भारत स्थित चीनी जनरल कौंसुलर ने पीस टाउनशिप का दौरा किया

2024-07-13 16:02:07

भारत स्थित चीनी जनरल कौंसुलर श्यू वेई ने 11 और 12 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पीस टाउनशिप जाकर विश्व भारती विश्वविद्यालय के चीना भवन का दौरा किया। कौंसुलर चांग चीचोंग साथ में गये।

इसके दौरान श्यू वेई ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वाइस चांसलर अरबिंदा मोंडल और चीना भवन के प्रमुख अवजीत से मुलाकात की और चीना भवन की स्थिति का पता लगाया। दोनों पक्षों ने चीन और भारत के बीच शिक्षा में आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

चीना भवन के अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ बातचीत में श्यू वेई ने चीन के विकास में मिली प्रगति और चीन-भारत सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने में जनरल कौंसुलेट के कार्यों का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि चीन और भारत के बीच मित्रता का लंबा इतिहास है। जनरल कौंसुलेट विभिन्न जगतों के लोगों के साथ दोनों देशों के बीच गैरसरकारी मित्रवत आदान-प्रदान लगातार बढ़ाएगा और चीनी भाषा व चीनी संस्कृति सीखने में विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करेगा, ताकि और अधिक विद्यार्थी चीन-भारत मित्रता बढ़ाने की युवा शक्ति बन सके।

चीना भवन के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने श्यू वेई के स्वागत में क्लासिक टैगोर गीत व नृत्य, चीनी शास्त्रीय नृत्य, चीना भाषा में गाना, पेपर कटिंग और सुलेख का प्रदर्शन किया। इससे दोनों देशों के बीच मित्रता कायम रखने की इच्छा जतायी गयी।

पीस टाउनशिप के दौरे के दौरान श्यू वेई ने चैरिटी संगठन "बी एंड मेक" का शिक्षण स्थल जाकर दान दिया और छात्रों को स्कूल सामग्रियां भेंट की। अध्यापकों और छात्रों के स्वागत में श्यू वेई ने उनके साथ नारियल का पौध लगाया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम