फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर को लेकर एक और गलत बयान दिया
31 मई की शाम को, 21वीं शांगरी-ला वार्ता के दौरान चीनी विशेषज्ञ ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित की। चीनी सैन्य विज्ञान अकादमी के पूर्व उप प्रधान हे लेई ने फिलीपींस के मुख्य भाषण पर चार सवाल उठाए।
प्रश्न 1: नियम कौन तोड़ रहा है? प्रश्न 2: परेशानी कौन पैदा कर रहा है? प्रश्न 3: आसियान के बाहर कौन कुचेष्टा बनाकर एक छोटा वृत्त बना रहा है? प्रश्न 4: क्या दक्षिण चीन सागर में विवादों का समाधान और दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखना दक्षिण चीन सागर के आसपास के देशों, आसियान या क्षेत्र के बाहर के देशों पर निर्भर होना चाहिए?
हे लेई ने कहा कि फिलीपींस ने पड़ोसी देश पर दक्षिण चीन सागर में नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। लेकिन दक्षिण चीन सागर में नियम कौन तोड़ रहा है? दक्षिण चीन सागर के द्वीपों और चट्टानों पर विवादों को तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण में प्रस्तुत करना स्वयं नियमों का उल्लंघन है। यह दक्षिण चीन सागर में विभिन्न पक्षों के आचरण पर घोषणा के अनुच्छेद 4 के प्रासंगिक प्रावधानों का उल्लंघन करता है। और समुद्र पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के एक पक्ष के रूप में चीन के अधिकारों का उल्लंघन करता है। हम दक्षिण चीन सागर मुद्दे के समाधान में इस क्षेत्र के बाहर के देशों के हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करते हैं। तथ्यों ने साबित कर दिया है कि दक्षिण चीन सागर का मुद्दा काफी हद तक इस क्षेत्र के बाहर के देशों की शह और उकसावे से पैदा हुआ है।
चंद्रिमा