दक्षिण-से-उत्तर जल मोड़ परियोजना मध्य मार्ग योजना के पहले चरण में कुल 8.3 अरब क्यूबिक मीटर जल आपूर्ति एकत्रित हुई

2024-11-01 17:11:10

चीन के दक्षिण-से-उत्तर जल मोड़ समूह के अनुसार, 31 अक्टूबर तक, चीन में दक्षिण-से-उत्तर जल मोड़ मध्य मार्ग चरण I परियोजना ने 2023-2024 जल मोड़ कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पेइचिंग, थ्येनचिन, हपेई और हनान समेत चार प्रांतों और शहरों को कुल 8.3 अरब क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति की गई, जो वार्षिक जल प्रेषण योजना से अधिक है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम