ब्रिक्स बैठक में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग लौटे

2024-10-25 11:05:23

24 अक्तूबर की आधी रात को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ब्रिक्स नेताओं की 16वीं बैठक में भाग लेने के बाद विशेष विमान से पेइचिंग लौट आये।

सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य छाए छी, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य चीनी अधिकारी भी उसी विमान से वापस आये।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कज़ान से निकलते समय, रूस के तातारस्तान गणराज्य के मुख्य कार्यकारी रुस्तम नर्गलिविच मिन्निकानोव और रूसी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उनसे बिदा लेने के लिए हवाई अड्डे पर गए।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम