अफगानिस्तान में हुए चार विस्फोट से कम से कम 14 लोगों की मौत

2022-05-26 14:19:30

25 मई को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और उत्तरी बल्ख़ प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में चार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसी दिन जब काबुल के चौथे पुलिस जिले में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ तब लोग मस्जिद में धार्मिक गतिविधि कर रहे थे।

काबुल में एक आपातकालीन केंद्र के अनुसार, विस्फोट में कम से कम 5 लोग मारे गए और 17 घायल हो गए।


बल्ख प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने 25 तारीख को शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि मजार-ए-शरीफ के पांचवें और दसवें पुलिस जिलों में उस दिन लगातार तीन कार बम विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हुए।

उग्रवादी संगठन "इस्लामिक स्टेट" ने उस दिन मज़ार-ए-शरीफ़ में हमला करने का दावा किया।

बता दें कि पिछले दो महीनों में, अफगानिस्तान में लगातार हमले हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। उग्रवादी संगठन "इस्लामिक स्टेट" ने स्कूलों, मस्जिदों और बसों पर कई हमले करने का दावा किया है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम